Poco F7 Ultra and F7 Pro: Poco ने अपनी नई फ्लैगशिप F7 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जिसमें Poco F7 Ultra और F7 Pro हैं। ये दोनों स्मार्टफोन प्रीमियम सेगमेंट में धूम मचाने के लिए तैयार हैं, जो शानदार हार्डवेयर और इम्प्रेसिव फीचर्स के साथ आ रहे हैं। भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाले इन फोन्स में Snapdragon 8 series के चिपसेट, AMOLED डिस्प्ले और लाइटनिंग फास्ट चार्जिंग जैसी फीचर्स दी गयी हैं।
डिस्प्ले और डिजाइन
Poco F7 Ultra और F7 Pro दोनों में 6.67-इंच का WQHD+ रेजोल्यूशन वाला फ्लो AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इन डिस्प्ले दी गयी है, 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस, जो धूप में भी क्लियर विजिबिलिटी प्रदान करती है।
HDR10+ और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ यह डिस्प्ले कंटेंट कंजम्पशन के लिए अच्छी है। IP68 रेटिंग वाले इन फोन्स को पानी और धूल से सुरक्षा मिलती है।
हार्डवेयर और परफॉर्मेंस
Poco F7 Ultra क्वालकॉम के सबसे नए Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर चलता है, और F7 Pro में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। Ultra वेरिएंट 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आता है, जो हेवी मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए परफेक्ट है।
विशेष विजनबूस्ट D7 ग्राफिक्स चिप गेमिंग और वीडियो परफॉर्मेंस को और शानदार बनाती है। दोनों फोन Xiaomi के नए HyperOS 2 पर चलेंगे।
कैमरा
F7 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर (OIS सपोर्ट), 50MP टेलीफोटो कैमरा (2.5x ऑप्टिकल जूम) और 32MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया हैं। F7 Pro में 50MP प्राइमरी और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा का डुअल सेटअप दिया गया है। सेल्फी लवर्स के लिए F7 Ultra में 32MP और F7 Pro में 20MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग
Poco F7 Ultra 5300mAh बैटरी के साथ आता है जिसमें 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। F7 Pro में बड़ी 6000mAh बैटरी दी गई है जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। दोनों फोन्स में लिक्विडकूल 4.0 टेक्नोलॉजी दी गई है जो थर्मल मैनेजमेंट को शानदार बनाती है।
अन्य फीचर्स
इन स्मार्टफोन्स में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, AI-बेस्ड फेस अनलॉक और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। X-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर गेमिंग एक्सपीरियंस को और इमर्सिव बनाती है।
कीमत और उपलब्धता
Poco F7 Ultra की कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए ₹51,000 और 16GB+512GB वेरिएंट के लिए ₹55,000 रखी गई है। F7 Pro 12GB+256GB वेरिएंट ₹38,000 और 12GB+512GB वेरिएंट ₹42,000 में उपलब्ध होगा। ये फोन ब्लैक, येलो, ब्लू और सिल्वर कलर वेरिएंट्स में आएंगे।
अगर आप बेस्ट-इन-क्लास परफॉर्मेंस और कैमरा वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो Poco F7 Ultra आपके लिए शानदार ऑप्शन है। अगर आप बड़ी बैटरी और कम कीमत में फ्लैगशिप एक्सपीरियंस चाहते हैं तो F7 Pro बेहतर ऑप्शन हो सकता है।