Samsung Galaxy S25 FE में Exynos की छुट्टी – अब मिलेगा MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर!

Published On:
Samsung Galaxy S25 FE

Samsung Galaxy S25 FE: अगर आप भी Samsung के Fan Edition (FE) series के स्मार्टफोन्स को पसंद करते हैं, तो अगला वर्जन आपके लिए कुछ नया लेकर आ सकता है।

Samsung Galaxy S25 FE को लेकर रीसेंट रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार कंपनी अपने Exynos चिपसेट को छोड़कर MediaTek Dimensity 9400 SoC का यूज करने की सोच रही है। यह पहला मौका हो सकता है जब Samsung अपने FE सीरीज में MediaTek प्रोसेसर दिया जायेगा।

प्रोसेसर

Samsung Galaxy S25 FE अचानक MediaTek के साथ आ रहा है, क्योंकि चिपसेट परफॉरमेंस की कमी थी। Samsung को Exynos 2400e प्रोसेसर बंनाने में कुछ दिक्क्त आ रही है। इसलिए कंपनी ने प्लान-B के तौर पर Dimensity 9400 को चुना है।

यही Exynos 2400e प्रोसेसर आने वाले Galaxy Z Flip 7 FE में भी यूज होने वाला है। ऐसे में कंपनी के पास एक ही चिपसेट से दो डिवाइसेज को पावर देना मुश्किल हो सकता है।

Dimensity 9400 का परफॉर्मेंस, Exynos 2400 और 2400e दोनों से बेहतर होने वाला है। बेंचमार्क्स के मुताबिक, Dimensity 9400 ज्यादा ताकतवर, फ़ास्ट और पावर एफिशिएंट है। इसका मतलब अगर आप Galaxy S25 FE में ये प्रोसेसर आता है, तो यह Galaxy S24 FE से कई कदम आगे होगा।

डेट

Samsung Galaxy S25 FE के लॉन्च को लेकर अभी कोई ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है, लेकिन खबरों की मानें तो ये 2025 के अंत में लॉन्च हो सकता है। यानी अभी थोड़ा इंतजार बाकी है, लेकिन लीक और रिपोर्ट्स ने फोन के लिए एक्साइटमेंट को पहले ही बढ़ा दिया है।


MediaTek vs Exynos

Samsung के फैंस MediaTek को Exynos के मुकाबले पसंद करेंगे, वैसे देखा जाए तो MediaTek की इमेज पहले थोड़ी कमजोर थी, लेकिन Dimensity सीरीज के आने के बाद ब्रांड ने जबरदस्त वापसी की है। खासकर Dimensity 9300+ और अब 9400 ने परफॉर्मेंस के मामले में सबको चौंका दिया है।

Samsung ने पहले भी Galaxy Tab S10 सीरीज में Dimensity 9300+ का इस्तेमाल किया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी MediaTek के साथ अपने संबंध और मजबूत कर रही है।

अगर Galaxy S25 FE वाकई MediaTek Dimensity 9400 के साथ आता है, तो ये न सिर्फ Samsung के लिए एक बड़ा चेंज होगा, और यूजर्स को भी एक पावरफुल और एफोर्डेबल स्मार्टफोन मिल सकता है। वही शानदार कैमरा, स्क्रीन और बैटरी के साथ अगर परफॉर्मेंस भी टॉप होगा।

Leave a Comment