Hyundai करेगी भारत में 26 नए मॉडल लॉन्च – हाइब्रिड और EV से होगा गेम चेंज!

Published On:
Hyundai

Hyundai: अगर आप भी हाइब्रिड कारों के बारे में सोच रहे हैं, तो Hyundai आपके लिए बड़ी खुशखबरी लाया है। हाल ही में Hyundai ने भारत में अपने हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) के प्लान्स की घोषणा की है।

Hyundai ने अगले दो सालों में 8 नए मॉडल लॉन्च करने का घोषणा किया है, जिनमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और EVs ऐड होंगे। आइये, Hyundai के नए कार के बारे में डिटेल्स में जानते है।

हाइब्रिड और EV प्लान

Hyundai मोटर इंडिया के COO तरुण गर्ग ने हाल ही एक इन्वेस्टर्स मीट में कंपनी के फ्यूचर प्लान्स शेयर किए। उन्होंने बताया कि FY2030 तक Hyundai भारत में 26 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी, जिनमें 20 पेट्रोल-डीजल (ICE) कारें और 6 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ऐड होंगी।

Hyundai ने स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को भी भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है। 2026-27 तक 8 नए व्हीकल्स मार्केट में आने वाले हैं, जिनमें हाइब्रिड और EVs दोनों ऐड होंगे।

अभी तक Hyundai ने सिर्फ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारों के भारत आने की घोषणा की है। प्लग-इन हाइब्रिड्स (PHEVs) के बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं दी गई है।

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में Hyundai के पास Elantra, Sonata, Santa Fe और Kona जैसी PHEV कारें उपलब्ध हैं। अगर भारत में इलेक्ट्रिफाइड व्हीकल्स की डिमांड बढ़ी, तो हो सकता है कि Hyundai यहाँ भी अपने PHEV मॉडल्स लेकर आए।


Hyundai की EV रणनीति

Hyundai ने भारत में 6 नई EVs लॉन्च करने की प्लान बनाई है। इनमें से कुछ प्रीमियम सेगमेंट की कारें हो सकती हैं, जैसे कि Hyundai Ioniq 9, जिसे हाल ही में Bharat Mobility Global Expo 2025 में दिखाया गया था। कुछ अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कारें भी लाइनअप में ऐड हो सकती हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा भारतीय ग्राहक EVs की तरफ आकर्षित हों।

Hyundai और Exide Energy

Hyundai ने हाल ही में Exide Energy Solutions के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके तहत भारत में ही LFP (लिथियम-फेरो-फॉस्फेट) बैटरियाँ बनाई जाएँगी। यह कदम Hyundai के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट है, क्योंकि इससे EVs और हाइब्रिड कारों की कीमत कम होगी और लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा।

Hyundai मोटर इंडिया के MD Unsoo Kim ने कहा, “हम FY2030 तक 26 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेंगे, जिनमें हाइब्रिड और EVs ऐड होंगे। यह हमारे भारत में ग्रोथ के लिए एक बड़ा कदम होगा।”

Hyundai का यह मूव भारतीय ऑटो मार्केट के लिए काफी इम्पोर्टेन्ट हो सकता है। टोयोटा और मारुति सुजुकी जैसी कंपनियाँ पहले से ही हाइब्रिड कारों पर फोकस कर रही हैं, और अब Hyundai भी इस रेस में कूदने वाली है। EVs के लिए लोकल बैटरी मैन्युफैक्चरिंग से कारों की कीमतें कम हो सकती हैं, जिससे ग्राहकों को फायदा होगा।

अगर आप भी नई हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो 2026-27 तक Hyundai एक शानदार ऑप्शन होने वाला है।

Leave a Comment