स्मार्टफोन वाली कीमत पर मिलती है ये धांसू Avon E Plus Electric Scooter, एक चार्ज में देती है कमाल की रेंज

Published On:
Avon E Plus Electric Scooter

इन दिनों भारतीय मार्केट में कई कंपनियां सस्ते से सस्ते बजट में अपनी बेहतरीन से बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च करने पर पूरा फोकस कर रही हैं। ताकि ये कम कीमत में निचले वर्ग के लोगो के लिए भी संभव बन सके। इस बीच Avon ने भी मार्केट में अपनी तगड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है, वो भी बेहद सस्ती कीमत पर। इसका नाम है Avon E Plus Electric Scooter, जो फिलहाल लोगों को काफी पसंद आ रही है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में सारी जानकारी –

फीचर्स मिलते हैं बेहद शानदार

आपको बता दे, कि Avon E Plus Electric Scooter में कंपनी ने कई बेहतरीन और मॉडर्न फीचर्स प्रदान किए गए हैं, जिसमें आपको पैडल मिल जाता है, जिसे आप बैटरी का चार्ज समाप्त होने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं इसमें फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है। खास बात ये है, कि इस स्कूटर को चलाने के लिए आपको किसी रेजिस्ट्रेशन या फिर लाइसेंस की जरुरत नहीं पड़ती है।

दमदार बैटरी जो दे तगड़ी रेंज

वहीं बात रेंज की करे तो, Avon E Plus Electric Scooter में कंपनी ने 48 V 12 Ah की लिथियम आयन बैटरी और 220W पावर वाले BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है, जो इसे एक चार्ज में लगभग 80km की रेंज देने की शक्ति रखती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 24 किलोमीटर प्रति घंटा है। हालांकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में लगभग 8 घंटे का समय लगता है।

सस्ती कीमत पर उपलब्ध

कीमत के बारे में आपको बता दे, कि Avon E Plus Electric Scooter को आप भारतीय मार्केट में केवल 25 हजार रुपए की आसान कीमत पर खरीद सकते हैं। इतनी कम कीमत में ये आम वर्ग के लोगों के लिए भी आसान विकल्प बन सकती है।

Leave a Comment