BYD Sealion 7 Electric SUV 17 फरवरी को भारत में होगी लॉन्च, दमदार रेंज और शानदार फीचर्स

Published On:
BYD Sealion 7 Electric SUV

BYD Sealion 7 Electric SU: BYD चीन की ब्रांड जो की Electric SUV लॉच करती है, जल्द ही भारत में अपना नई इलेक्ट्रिक कार BYD Sealion 7 Electric SU को फरवरी में लॉन्च करेगी।

ये कार बेहद ही शानदार टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली है , जो आपको बहुत ही कम्फर्टेबल एक्सपीरियंस देगा। आइये इस नई इलेक्ट्रिक कार के शानदार रेंज, फीचर्स और इसके होने वाले प्राइज के बारे में डिटेल्स में जानते है।

BYD ब्रांड भारत में अपने नई इलेक्ट्रिक SUV Sealion 7 को 17 फरवरी को ऑफिसयलि लॉन्च करने की सोच रहा है।

लॉन्चिंग

BYD की और से नई इलेक्ट्रिक SUV को 17 जनवरी 2025 को Auto Expo 2025 में सामने लाया गया था, और इसे इन्रोदके किया गया था। इसकी बुकिंग 18 जनवरी 2025 से शुरू कर दी गयी थी।

फीचर्स

BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी बहुत सारी शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इनमें 12 स्पीकर, वायरलेस फोन चार्जर, वॉटर ड्रॉप टेल लैंप, व्हीकल टू लोड, 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर सीट, 128 कलर एंबिएंट लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ और हेड-अप डिस्प्ले जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं, जो इस कार की आकर्षण को और भी बढ़ा देता है।

बैटरी और रेंज

BYD इलेक्ट्रिक SUV में 82.56 kWh की बैटरी दी गई है, जो की लॉन्ग लास्टिंग और शानदार है। BYD इलेक्ट्रिक SUV प्रीमियम और परफॉर्मेंस वेरिएंट में भी आता है। इसमें 390 किलोवाट पावर की मोटर है और ये 690 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोडूस करती है।

यह गाड़ी 4.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड के साथ चल सकती है। सिंगल चार्ज में यह 567 किलोमीटर तक बिना किसी प्रॉब्लम के जा सकता है। BYD इलेक्ट्रिक SUV के साथ 7KW का चार्जर भी आपको मिलता है।

कीमत

कंपनी ने अभी तक Sealion 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी के प्राइज बारे के नहीं बताया है। इसकी बुकिंग 18 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है। कंपनी के तरफ से सामने आयी जानकारी के मुताबिक, इसकी कीमत के बारे में 17 फरवरी 2025 को पता चलेगा। इस एसयूवी को 70 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है।

अगर आप स्टाइलिश लुक और अपडेटेड और शानदार फीचर्स वाला कार लेने का प्लान कर रहे है, जो की आपके पेट्रोल के खर्च को भी कम कर दे तो ये कार आपके लिए शानदार ऑप्शन हो सकता है, जल्द ही इसके बुक करे।

Leave a Comment