CMF Phone 2 Pro: Nothing की सब्सिडियरी CMF ने अपने नए स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro के लॉन्च की तारीख का घोषणा कर दिया है। यह फोन 28 अप्रैल, शाम 6:30 बजे को भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा। यह CMF Phone 1 का अपग्रेडेड वर्शन होगा, जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था।
कंपनी ने इसके साथ ही तीन नए TWS ईयरबड्स – CMF Buds 2, Buds 2a और Buds 2 Plus के लॉन्च की भी घोषणा की है। आइये इस स्मार्टफोन के बारे में डिटेल्स में जानते है।
स्पेसिफिकेशन्स
CMF Phone 2 Pro में कुछ शानदार अपग्रेड्स दिए जा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में में 6.7-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7300 5G चिपसेट दिया जा सकता है जो मिड-रेंज गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट है।
CMF Phone 2 Pro में 50MP का प्राइमरी कैमरा (Sony सेंसर के साथ) और 16MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। बैटरी के मामले में यह 5,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
कंपनी ने पहले ही CMF Phone 2 Pro के डिजाइन को टीज़ कर दिया है। इस स्मार्टफोन में एक मैट फिनिश के साथ ग्लॉसी बैक पैनल मिलेगा जिसमें प्लास्टिक फ्रेम और एक स्पेशल स्क्रू डिजाइन दिया जायेगा। यह डिजाइन CMF Phone 1 की तरह ही मॉड्यूलर हो सकता है, जिससे यूजर्स को बैक पैनल को कस्टमाइज करने का ऑप्शन मिलेगा।
कीमत
CMF Phone 1 की लॉन्च प्राइस ₹15,999 थी, इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि CMF Phone 2 Pro ₹16,000 से ₹20,000 के बीच लॉन्च होगा। इस प्राइस रेंज में यह Redmi Note 13, Realme Narzo 70 Pro और Samsung Galaxy M34 जैसे फोन्स के साथ कड़ी टक्कर देगा।
CMF Buds 2, Buds 2a और Buds 2 Plus
CMF Phone 2 Pro के साथ कंपनी तीन नए TWS ईयरबड्स भी लॉन्च करेगी। CMF Buds 2 बेसिक वेरिएंट होगा जिसमें ANC सपोर्ट मिलेगा। CMF Buds 2a मिड-रेंज वेरिएंट होगा जिसमें शानदार बैटरी लाइफ मिलेगी। CMF Buds 2 Plus प्रीमियम वेरिएंट होगा जो हाई-रेज साउंड क्वालिटी ऑफर करेगा। इनकी कीमत ₹2,000 से ₹5,000 के बीच हो सकती है।
अगर CMF Phone 2 Pro अपने प्राइस रेंज में शानदार स्पेसिफिकेशन्स और बिल्ड क्वालिटी ऑफर करता है, तो यह बजट सेगमेंट में एक स्ट्रांग कॉन्टेंडर बन सकता है। 28 अप्रैल को लॉन्च इवेंट में हमें इसके सभी फीचर्स और एक्ज़ैक्ट प्राइस का पता चल जाएगा।