Haier M80F : Haier ने भारत में अपनी M80F सीरीज Mini LED 4K TV को लॉन्च करके एक बड़ा स्टेप उठाया है। यह टीवी सीरीज 55-इंच से लेकर 85-इंच तक के साइज में उपलब्ध है और भारत में ही बनाया गया है। इस टीवी की सबसे खास बात यह है कि इसमें Mini LED टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है, जो OLED टीवी की तरह ही गहरे काले रंग और हाई कंट्रास्ट रेशियो देता है।
800 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ यह टीवी HDR10, डोल्बी विजन और डोल्बी विजन IQ जैसे एडवांस्ड फीचर्स को सपोर्ट करता है, जो रूम की लाइटिंग कंडीशन के अनुसार पिक्चर क्वालिटी को ऑटोमैटिकली एडजस्ट कर देता है।
MEMC टेक्नोलॉजी फास्ट मूवमेंट वाले सीन्स को स्मूथ बनाती है, जबकि TÜV-सर्टिफाइड लो ब्लू लाइट टेक्नोलॉजी लंबे समय तक टीवी देखने पर आंखों पर पड़ने वाले स्ट्रेन को कम करती है।
ऑडियो और गेमिंग
Haier M80F सीरीज टीवी में 2.1-चैनल साउंड सिस्टम दिया गया है जिसमें प्रीमियम ब्रांड KEF का सबवूफर दिया गया है। यह सिस्टम रिच बेस और क्रिस्प साउंड देता है। डोल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ यह टीवी सराउंड साउंड का एक्सपीरियंस देता है, वहीं dbx-tv टेक्नोलॉजी हर डायलॉग को क्लियर बनाती है।
गेमर्स के लिए यह टीवी 120Hz DLG रिफ्रेश रेट, HDMI 2.1, ALLM (ऑटो लो लेटेंसी मोड) और VRR (वेरिएबल रिफ्रेश रेट) जैसे फीचर्स के साथ आता है जो गेमिंग को लैग-फ्री और स्मूथ बनाते हैं। शैडो एनहांसमेंट और एमिंग एड फीचर्स गेमिंग के समय डार्क एरियाज़ में शानदार विजिबिलिटी देता हैं।
स्मार्ट फीचर्स और कीमत
इस टीवी में गूगल TV ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग ऐप्स जैसे Netflix, Prime Video और Disney+ Hotstar को सपोर्ट करता है। HaiSmart ऐप के जरिए यूजर्स अपने स्मार्ट होम डिवाइसेज को कंट्रोल कर सकते हैं, जबकि HaiCast फीचर Android और Windows डिवाइसेज से वायरलेस स्क्रीन मिररिंग की फीचर्स देता है।
टीवी का रिमोट कंट्रोल सोलर-पावर्ड या USB-C के जरिए चार्ज किया जा सकता है, जिससे बैटरी बदलने की जरूरत नहीं पड़ती। Haier M80F सीरीज की शुरुआती कीमत 55-इंच मॉडल के लिए ₹57,990 से शुरू होती है और 85-इंच मॉडल की कीमत ₹1,59,990 तक जाती है। यह टीवी अप्रैल 2025 से भारत के प्रमुख रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा।
Haier M80F सीरीज Mini LED 4K TV उन ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑप्शन है जो प्रीमियम पिक्चर क्वालिटी, थिएटर जैसी साउंड एक्सपीरियंस और एडवांस्ड गेमिंग फीचर्स चाहते हैं। मेड इन इंडिया यह टीवी न सिर्फ हाई क्वालिटी वाली टेक्नोलॉजी देता है और इसकी कीमत भी शानदार ब्रांड्स के मुकाबले काफी आकर्षक है।
अगर आपका बजट ₹60,000 से ऊपर है और आप एक फ्यूचर-प्रूफ टीवी खरीदना चाहते हैं, तो Haier M80F सीरीज आपके लिए शानदार ऑप्शन है।