Kia Syros: Kia Syros को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इस कार की शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये है। इस शानदार कार को Tata Punch, Nexon, Maruti Brezza और Hyundai Exter जैसी गाड़ियों टक्कर देगी।
कंपनी ने इस SUV में 80 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स दिए हैं, जो इस गाड़ी को सबसे अलग और शानदार बनता है। आइये इस शानदार कार के फीचर्स स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों के बारे में डिटेल्स में जानते है।
साउथ कोरियन कार प्रोडूसिंग कंपनी Kia ने भारत में अपनी नई SUV Kia Syros को लॉन्च कर दिया है। Kia Syros को पिछले साल 19 दिसंबर को सामने लाया गया था और अब कंपनी ने इसकी कीमत भी तय कर दी है। Kia Syros की शुरुआती कीमत 8,99,900 रुपए राखी गयी है।
डिजाइन
Kia Syros बेहद ही शानदार लुक से साथ सामने आया है, इसका डिजाइन बहुत शानदार है, आप देखते ही इस कार से इम्प्रेस हो जायेंगे। इसमें हाई-सेट बोनट कार के फ्रंट में दिया गया है, जो इसे आकर्षक बनता है। Kia Syros में वर्टिकल एलईडी हेडलाइट्स दिया गया है और इसमें एलईडी डीआरएल भी दिए गए है।
Kia Syros के बम्पर में सिल्वर कलर है और एक खास सिस्टम भी है जो गाड़ी चलाने में मदद करता है। इस गाड़ी का फ्रंट देखने में बहुत ही शानदार और आकर्षक है।
Kia Syros को साइड से देखने पर , इस कार में ऊपर सामान रखने के लिए लंबी रेलिंग दी गयी है, दरवाजो के हैंडल को अंदर की और दिया गया हैं, और काले रंग की बॉडी है। Kia Syros में 17 इंच का अलॉय व्हील भी दिया जा सकता हैं। पहियों के ऊपर चौकोर आकार की बॉडी है। कार के पीछे की तरफ एक बड़ा शीशा दिया गया है। यह गाड़ी देखने में मारुति वैगनआर जैसा लुक दे सकता है।
इंजन और परफॉरमेंस
Kia Syros गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में चल सकती है। डीजल इंजन 1.5 लीटर का है, जो 115 हॉर्सपावर की पॉवर और 250 Nm का टॉर्क देता है। पेट्रोल इंजन 1.0 लीटर का टर्बो इंजन है, जो 120 HP पावर के साथ आता है और 172 Nm का टॉर्क देता है। इस गाड़ी में 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है।
Read More: Ola का नई इलेक्ट्रिक बाइक Ola Roadster X भारत में हुआ लॉन्च, 501KM रेंज के साथ शानदार फीचर्स
इंटीरियर
Kia Syros अंदर से दूसरी Kia गाड़ियों जैसा ही शानदार है। इसमें 30 इंच की दो बड़ी स्क्रीन दी गयी हैं, एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरी इंस्ट्रूमेंट के लिए लगाया गया है। ये स्क्रीन वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करती हैं। अंदर का कलर डार्क हो सकता है।
फीचर्स
Kia Syros में आगे और पीछे वेंटिलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, अच्छा म्यूजिक सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग और पीछे AC वेंट जैसे बहुत सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग और लेवल-2 ADAS सिस्टम भी दिया गया है, जो आपकी सेफ्टी का ध्यान रखेगी।
Kia Syros में ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर, हिल-होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, स्पीड अलर्ट सिस्टम और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे कमाल के सिस्टम दिए गए है।