Circuit House Technologies ने अपने Lumio Vision स्मार्ट TV सीरीज को 10 अप्रैल को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है। ये टीवी कुछ खास फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाला हैं। अगर आप एक नया स्मार्ट TV खरीदने की सोच रहे हैं, तो आइये इसके डिटेल्स को जानते है।
हार्डवेयर और परफॉर्मेंस
Lumio Vision TV की सबसे आकर्षक खासियत इसका “फ्लैगशिप बॉस प्रोसेसर” है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह मार्केट के अन्य स्मार्ट TV से ज्यादा शानदार परफॉर्मेंस देता है। 3GB DDR4 RAM के साथ यह टीवी ऐप्स को फ़ास्ट लोड करता है और मल्टीटास्किंग को बहुत आसान बनाता है।
Netflix जैसे ऐप्स Lumio TV पर अन्य ब्रांड्स के मुकाबले 2.8x जल्दी लोड होते हैं। स्क्रॉलिंग स्पीड भी 2.5x फ़ास्ट है, जो यूजर एक्सपीरियंस को काफी शानदार बना देता है।
डिस्प्ले और कनेक्टिविटी
4K रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ यह टीवी क्रिस्प और क्लियर इमेज क्वालिटी देता है। 60fps पर 4K कंटेंट प्लेबैक के समय फ्रेम ड्रॉप में 12x की कमी देखी गई है।
वाई-फाई कनेक्टिविटी के मामले में Lumio का फास्ट वाई-फाई चिप कॉम्पिटिटर्स के मुकाबले 2.1x बेहतर थ्रूपुट देता है, जो स्मूद स्ट्रीमिंग के लिए बहुत जरूरी है।
सॉफ्टवेयर और यूजर इंटरफेस
Google TV प्लेटफॉर्म पर चलने वाले इन टीवी को Lumio ने खासकर ऑप्टिमाइज किया है। यूजर इंटरफेस बहुत इंट्यूटिव और यूजर-फ्रेंडली है। हमने Sony Bravia TV के साथ साइड-बाय-साइड कम्पेरिजन में देखा कि Lumio TV का बूट टाइम बहुत फ़ास्ट है और ऐप्स भी जल्दी लोड होते हैं।
उपलब्धता और कीमत
Lumio Vision TV को Dixon Technologies द्वारा मैन्युफैक्चर किया जा रहा है और यह Amazon India पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध होगा। अभी कीमतों के बारे में पता नहीं चला है, लेकिन हमें उम्मीद है कि यह मिड-रेंज सेगमेंट में कॉम्पिटिटिव प्राइसिंग के साथ आएगा।
अगर आप एक हाई-परफॉर्मेंस स्मार्ट TV चाहते हैं जो फ़ास्ट प्रोसेसर, शानदार RAM और ऑप्टिमाइज्ड सॉफ्टवेयर के साथ आता हो, तो Lumio Vision TV आपके लिए शानदार ऑप्शन हो सकता है। 10 अप्रैल को लॉन्च होने वाले इस टीवी की परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में तब पता चलेगा।