Motorola का पहला टैबलेट और लैपटॉप भारत में 15 अप्रैल को होगा लॉन्च – जानिए डिटेल्स!

Published On:
Motorola

Motorola: Motorola भारत में अपना पहला टैबलेट और लैपटॉप लॉन्च करने वाला है। 15 अप्रैल को होने वाले इस बड़े लॉन्च इवेंट में कंपनी Moto Pad 60 Pro टैबलेट और Moto Book 60 लैपटॉप को लॉन्च करेगी, जो Motorola Edge 60 Stylus स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे।

फ्लिपकार्ट पर पहले से डेडिकेटेड लिस्टिंग से इसकी घोषणा हो चुकी है, अभी तक कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं हुआ था।

Moto Pad 60 Pro Tablet

Moto Pad 60 Pro एक स्टाइलिश ग्रीन कलर वेरिएंट में आएगा जिसमें Motorola के पैंटोन कर्टेड कलर्स का यूज किया गया है। टैबलेट के फ्रंट साइड पर बड़ी डिस्प्ले है जिसके चारों कोनों पर मिनिमल बेजल्स दिए गए हैं। राइट एज पर वॉल्यूम रॉकर बटन्स हैं जबकि टॉप एज पर पावर बटन, स्पीकर वेंट्स और SIM ट्रे दिया गया है जो इसके 4G/5G सपोर्ट की घोषणा करता है।

डिवाइस के बॉटम में USB टाइप-C पोर्ट और स्पीकर वेंट्स देखे जा सकते हैं। बैक पैनल पर टॉप-लेफ्ट कोने में 13MP कैमरा सेटअप और LED फ्लैश वाला स्क्वायर मॉड्यूल दिया गया है, जिसके नीचे टेक्सचर्ड डिजाइन दिया गया है जो डिवाइस को डुअल-टोन लुक देता है। एक अन्य रेंडर में मोटोरोला ब्रांडिंग वाला स्टाइलस पेन भी दिखाया गया है जिसमें एक फंक्शन बटन दिया गया है।

Moto Book 60 Laptop

Motorola का यह पहला लैपटॉप Moto Book 60 ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन्स में आएगा जिसमें कंपनी का सिग्नेचर ‘डिंपल’ डिजाइन टॉप लिड पर देखने को मिलेगा। फ्रंट साइड पर रीजनली स्लिम बेजल्स वाली डिस्प्ले है जबकि लेफ्ट साइड पर मल्टीपल USB टाइप-C पोर्ट्स और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया हैं।

कीपैड एरिया के दोनों साइड्स पर स्पीकर वेंट्स हैं जिन पर डॉल्बी एटमॉस का ब्रांडिंग देखा जा सकता है। अभी तक इसकी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह मिड-रेंज सेगमेंट में एक शानदार ऑप्शन होगा।


लॉन्च डेट और कीमत

Motorola का यह नया टैबलेट और लैपटॉप 15 अप्रैल को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा और फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध होगा। Moto Pad 60 Pro की कीमत ₹25,000 से ₹35,000 के बीच हो सकती है और यह Lenovo Idea Tab Pro का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है जिसकी कीमत ₹27,999 से शुरू होती है।

वहीं Moto Book 60 लैपटॉप की कीमत ₹40,000 से ₹60,000 के बीच हो सकती है जो इसे मिड-रेंज लैपटॉप सेगमेंट में शानदार डिवाइस होगा।

Moto Pad 60 Pro टैबलेट अपने स्टाइलस सपोर्ट और प्रीमियम डिजाइन के साथ एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, खासकर उन यूजर्स के लिए जो क्रिएटिव वर्क के लिए टैबलेट लेने की सोच रहे हैं। Moto Book 60 लैपटॉप अपने यूनिक डिजाइन और संभावित मिड-रेंज प्राइस पॉइंट के साथ नए यूजर्स को आकर्षित कर सकता है।

Leave a Comment