Tata की नयी कार ‘Tata Tigor’ भारत में हुई लांच, पाइये डिफरेंट कॉन्फ़िगरेशन में!

Published On:
Tata Tigor 2025

2025 Tata Tigor: अगर आप एक नयी कार लेने का प्लान कर रहे है, तो ये आर्टिकल आपके लिए है। टाटा ने अपनी नई कार टाटा Tigor को कई सारे वेरिएंट में लांच कर दिया है, जो देखने में काफी शानदार और आकर्षक है। ये कार मार्केट में कई सारे पॉपुलर ब्रांड को टक्कर देगी।

ये कार की सभी वैरिएंट्स CNG और पेट्रोल दोनों ऑप्शंस के साथ आते है, जो की एक इस कार को और भी आकर्षक बनाता है। आइये इस कार की नयी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, कलर और अन्य चीज़ो के बारे में जानते है।

सेडान सेगमेंट में कई नए मॉडल लॉन्च किए गए हैं। नवंबर 2024 में नई Maruti Suzuki Dzire और दिसंबर 2024 में नई Honda Amaze ने कार मार्केट में लांच किया गया है। जनवरी 2025 में Tata Tigor को भी मार्केट में लांच कर दिया गया है। Tata Tigor को एक फेसलिफ्ट और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है, जो इसे और भी शानदार और सबसे अलग बनता है।

इस लॉन्चिंग में Tigor के नए टॉप वैरिएंट XZ Plus Lux भी सामने आया है, जिसकी कीमत 8.50 लाख रखी गई है।

फीचर्स

नई Tigor XZ Plus Lux वैरिएंट को और ज्यादा आकर्षक और प्रीमियम बनाने के लिए इसमें कई एडवांस फीचर्स ऐड किये गए हैं। कंपनी ने इसमें 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स (पेट्रोल वेरिएंट) एडिसन दिया है।

और इसमें फ्रंट फॉग लैंप्स और ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स और ऑटो-फोल्ड ORVMs, शार्क फिन एंटेना और क्रोम-लाइन डोर हैंडल्स भी दिया गया हैं, जो की बहुत ही यूनिक और आकर्षक है।

इंटीरियर और टेक्नोलॉजी

Tigor में 10.25-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस Apple CarPlay/Android Auto के साथ दिया गया है, इसमें शानदार ऑडियो सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और कूल्ड ग्लव बॉक्स, फ्रंट Type-C चार्जिंग पोर्ट और वैनिटी मिरर और मैग्जीन पॉकेट्स दिया गया हैं, जो की इसके इंटेरियर एडिसन को बिलकुल अलग और शानदार बनता है।

कीमत

2025 टाटा टिगोर फेसलिफ्ट बेस वेरिएंट की कीमत 6.10 लाख रुपये है। टॉप वेरिएंट की कीमत 8.84 लाख रुपये है। CNG XZ Plus Lux की कीमत 9.50 लाख रुपये है।

अगर आप एक नई और अपडेटेड कार लेना चाहते है जो, की एक्सेलेंट फीचर्स और पॉवरफुल टेक्नोलॉजी के साथ आता हो, तो ये कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। Tata Tigor बेहद ही शानदार वेरिएंट के साथ आता है।

Leave a Comment